फरीदाबाद- ट्विटर पर फरीदाबाद पुलिस की तारीफ़ अब हो रही है उतनी कभी नहीं देखी गई। यहाँ तक की फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर पेज रिकार्ड बनाता जा रहा है। कई ट्वीट्स को दिन भर में ही हजार लोगों से अधिक रिट्वीट कर रहे हैं। हजारों प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। ये पेज प्रदेश में सबसे ज्यादा करने वाला ट्विटर पेज बनता जा रहा है। लोग ये जानने के लिए बेताब हैं कि ये पेज कौन ऑपरेट कर रहा है। पुलिस के सूत्रों की मानें तो फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह खुद इस पेज को ऑपरेट कर रहे हैं और बहुत कम समय में पेज से कई हजार लोग जुड़ गए हैं।
कुछ महीनों से पेज पर शुद्ध हिंदी में अनोखे ट्वीट किये जा रहे हैं। अपराध होता है और अपराधी पकडे जाते हैं तो तीन -चार लाइनों का ऐसा ट्वीट किया जाता है कि हर कोई इस तरह का ट्वीट पढ़ना चाहता है। देश भर के कई बड़े अधिकारी इस पेज से जुड़ गए हैं। कभी -कभी कुछ ट्वीट्स पर वो तारीफ भी करते हैं।
पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के बारे में कुछ लोग नहीं जानते होंगे कि वो तीन किताबें भी लिख चुके हैं। हौसलानामा, जिन ढूँढा तिन पाइयाँ और यस टू स्पोर्ट्स उनकी तीनों किताबें हैं। सराहनीय और विशिष्ठ सेवा के लिए दो बार राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जा चुके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को मैराथन मैन के नाम से भी जाना जाता है। ओपी सिंह पांच साल हरियाणा स्पोर्ट्स के डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
लगभग एक साल पहले फरीदाबाद में उनकी नियुक्ति हुई और फरीदाबाद के कई गैंग पूरी तरह से साफ़ हो गए। भी उनकी एक बड़ी उपलब्धि है क्यू कि कई गैंग के लोग शहर में बड़ी वारदातें करते थे। ये बदमाश व्यापारियों और उद्योगपतियों को परेशान करते थे। कई बड़े इनामी बदमाश सलाखों के पीछे भेज दिए गए। बात कर रहे हैं उनके ट्वीट्स की और कल उन्होंने एक ट्वीट किया था जो इस तरह से है
पाँच भाई चोरी करते #जेल_गति को प्राप्त हुए।
छठा, #सलमान, भी परम्परा अनुरूप पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ा।
सागर से मिलकर ट्रक और मोटर साइकल पर इकट्ठे हाथ मारा।#पुलिस से उसका भ्राता-वियोग देखा नहीं गया।#जेल का माहौल गमगीन है। #छह_दिल_मिल_रहे_हैं pic.twitter.com/OVkg5OM20t
— People’s Police - Faridabad Police (@FBDPolice) July 8, 2021इस ट्वीट को अब तक एक हजार से अधिक लोग रिट्वीट कर चुके हैं। लोग कमेंट्स लिख रहे हैं और तारीफ़ कर रहे हैं। कुछ कमेंट्स पढ़ें
रिकार्ड बनाता जा रहा है फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर पेज, हर कोई कर रहा है पसंद
Faridabad-Police-Twitter-Page
Post A Comment:
0 comments: