Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

डॉक्टर हैं कोरोना योद्धा- अनिल विज

Doctors-Are-Corona-Warriors
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ, 1 जुलाई - हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज नेशनल डॉक्टर्स-डे के अवसर पर प्रदेशवासियों से डॉक्टरों को दिल से सलाम करने की अपील की और कहा कि कोरोना काल में भी डॉक्टर लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।  आज यहां जारी एक संदेश में श्री विज ने कहा कि यूं तो हर साल यह दिन मनाया जाता है, लेकिन कोरोना काल में यह दिन और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है क्योंकि हमारे डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाई है।

विज ने डाक्टरों को कोरोना योद्धा बताते हुए नमन किया और कहा कि सदी की इस सबसे मुश्किल घड़ी में इन योद्धाओं ने काफी मुश्किलें आने के बावजूद भी  दिन-रात कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी खतरनाक संक्रामक बीमारी से पीडि़त व्यक्ति के पास जाते हुए लोग घबराते हैं लेकिन इन योद्धाओं ने लोगों का उपचार किया व उपचार से ठीक होने के बाद लोगों को उनके घर भेजने का साहसिक कार्य किया है, इसलिए आज देश डॉक्टरों को सलाम कर रहा है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: