चंडीगढ़, 11 जुलाई - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 12 जुलाई यानी कल पंचकूला में हरियाणा 112- एमरजेंसी रिस्पॉन्स स्पोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री मोबाइल डाटा टर्मिनलों से लैस 601 एमरजेंसी रिस्पॉन्स वाहनों को भी पंचकूला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा 112 परियोजना के संचालन के लिए नवनिर्मित अत्याधुनिक स्टेट एमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर (एसईआरसी) का भी उद्घाटन करेंगे। यह सेंटर हाई-टेक भू-स्थानिक तकनीक पर आधारित है, जो राज्यभर से प्राप्त कॉल पर तत्काल प्रतिक्रिया प्रदान करेगा।
इस समारोह में गृह मंत्री अनिल विज सहित कई अन्य राजनीतिक और प्रशासनिक गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Post A Comment:
0 comments: