फरीदाबाद - शहर के द अर्बन होटल में रंगीली पार्टी कल रात्रि से सुर्ख़ियों में है। नीलम बाटा रोड स्थित इस होटल में कल कितने पुरुष और कितनी महिलायें पकड़ी गईं ये तो पुलिस ही बताएगी पर मौके पर मौजूद लोग संख्या 50 के ऊपर बता रहे हैं जिनमे लगभग दो दर्जन युवतियां बताई जा रहीं हैं जो कम कपड़ों में थीं और इन्हे कुछ लोग काल गर्ल्स बता रहे हैं। रात्रि में सभी लोग कोतवाली थाने में बैठाये गए थे। अब इन्तजार है कि पुलिस पकडे गए लोगों की संख्या सार्वजनिक करे और किन धाराओं में इन पर मामला दर्ज होगा ये सार्वजनिक करे।
पकडे गए लोग शहर के बड़े लोग कहे जा रहे हैं और रात्रि में कुछ लोगों ने कई नेताओं से संपर्क किये लेकिन क्या हुआ अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि रंगीली पार्टी का आयोजन करने वाले का नाम अनिल खुराना है जो कमेटियां डालता है। यहाँ एक कमेटी 8 लाख, एक कमेटी 6 लाख और एक 12500 प्रतिमाह का ड्रा था। ऐसे लोगों के मजे के लिए लडकियां बुलाई गईं थीं। छापामारी के दौरा ऐसी नगर के सैकड़ों लोग मौके पर इकठ्ठा था जिनका कहना था कि होटल से कम कपड़ों में लड़कियों को उन्होंने पुलिस को ले जाते देखा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस होटल में गलत काम होता है और आये दिन ऐसी लड़कियां वो देखते रहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: