फरीदाबाद- फरीदाबाद की नवनियुक्त डी ए ओ डाक्टर मंजू बांगड़ के सम्मान में प्रोग्रेसिव आयुष मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के तत्वाधान में एक अभिनंदन समारोह होटल एकांत सेक्टर 17 में आयोजित किया गया । समारोह में डॉक्टर मंजू बांगड़ जी ने वर्तमान Corona महामारी में आयुष प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे मे बताया एवम् एसोसिएशन के सदस्यों को उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया।
डाक्टर मंजू बांगड़ ने एसोसियेशन के 39 सदस्यों को उनके सदस्यता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्रोग्रेसिव आयुष मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने एक परंपरा , जिसकी शुरआत 2004 में स्वर्गीय ओ के राणा , गुलशन भुंगरा , पवन भाटिया एवं भरत यादव के मार्गदर्शन में आयुष मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के गठन के रूप में की थी जिसको को आगे बढ़ाते हुए गुलशन भुंगरा , पवन भाटिया एवम भरत यादव ने आयुष के प्रचार प्रसार के लिए फिर से अपनी दृढ़ संकल्पता को दोहराया।
Post A Comment:
0 comments: