Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एयरफोर्स भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी भी खेल में शामिल - Insp अनिल छिल्लर 

CIA-3-Panipat-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

पानीपत- एयर फोर्स मे एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा मे पेपर पास करवाने के मामलें मे गिरोह के सरगना सहित पकड़े गए आरोपितों से पुलिस रिमांड के दोरान 4 लाख 84 हजार रूपयें बरामद किये गए हैं। 

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाई करते हुए बिते रविवार को सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल गन्दा नाला जी.टी. रोड पानीपत मे चल रहे एयर फोर्स मे एयर मैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परिक्षा मे पेपर सॉल्व करते गिरोह के सरगना सहीत चार सदस्यों को पेपर पास करवाने मे प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू किया था । आरोपितों की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामकुमार निवासी गामडा नारनौंद हिसार, रिक्की पुत्र जितेन्द्र निवासी बरौदा सोनीपत, धर्मबीर पुत्र तेजराम निवासी आसन रोहतक व अमित पुत्र रामपाल निवासी हडौदी दादरी के रूप मे हुई थी । मौके पर आरोपितो के कब्जे से 14 ईयर ब्लू टुथ डॉट, 11 ब्लू टुथ, 4 पीले रंग की टेप व ब्लू टुथ में डलने वाले 35 सैल व 6 मोबाईल फोन बरामद हुए थे । आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओ के तहत थाना सदर मे मुकदमा दर्ज कर प्रारंभिक पुलिस पुछताछ करने पर सामने आया था कि आरोपित रिक्की स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक मे शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से ऐकेडमी चलाता है । वही आरोपित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा हिसार पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले मे जेल जा चुका है जो जेल से बेल पर आया हुआ है । आरोपित उक्त एयर फोर्स की भर्ती मे 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यार्थी से लेकर पेपर पास करवा रहे थे ।

 इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गहनता से पुछताछ करने व गिरोह मे शामिल अन्य आरोपितो के ठिकानो का पता लगाने के लिए चारों आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । पुलिस रिमांड के दोरान आरोपितों की निशानदेही पर वीरवार को इनके साथी मदन पुत्र राजेराम निवासी सांतोर चरखी दादरी हाल तिलक नगर रोहतक व विनोद पुत्र नफेसिंह निवासी समर गोपालपुर रोहतक को गिरफ्तार करने उपरांत गहनता से पुछताछ करने के लिए दोनों को माननीय न्यायालय मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था । 

आरोपित मदन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती खिलाड़ी रह चुका है । वर्ष 1995 मे हंगरी मे आयोजित हुई वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप मे सांतवा स्थान प्राप्त किया था । खेल कोटे से भारतीय जल सेना मे भर्ती होने के बाद वर्ष 2011 मे रिटायरमेंट लेने के बाद रोहतक शीला बाईपास पर भारद्वाज डिफैंस एकेडमी के नाम से कोचिंग सैंटर चला रहा था । एकेडमी मे पुलिस व भारतीय सेनाओ मे भर्ती के लिए बच्चो को कोचिंग देते थे । मदन ने उक्त भर्ती मे पेपर पास करवाने के लिए आरोपितों को 8/10 अभ्यार्थीयों के रोल नम्बर दिये थे । जिनमे से 2 अभ्यार्थीयो का पेपर आरोपित करवा चुके थे । आरोपित मदन के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का  एक मुकदमा गुरुग्राम मे दर्ज होना पाया गया है । वहीं आरोपित विनोद वर्ष 2008 मे हरियाणा पुलिस मे सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था । ईएचसी विनोद वर्तमान मे झज्जर पुलिस यूनिट मे तैनात है । विनोद ने आरोपितों से संपर्क साधकर उक्त भर्ती की ऑनलाइन परिक्षा मे 3 अभ्यार्थीयों के पेपर पास करवाए है । 

 इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया पुलिस रिमांड के दौरान आरोपितों की  निशानदेही पर कुल 4 लाख 84 हजार रूपये की नगदी बरामद हुई । आरोपितों ने उक्त राशि एयर फोर्स की उक्त भर्ती मे अवैध रूप से पेपर पास करवा कर अवैध रूप से कमाई थी । आरोपित मदन से 1लाख 45 हजार, आरोपित विनोद से 44 हजार, आरोपित रिक्की से 1लाख 50हजार, आरोपित जितेन्द्र से 50 हजार, आरोपित धर्मबीर से 50 हजार, आरोपित अमित से 45 हजार रूपये बरामद हुए । रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपितों को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया वहा से सभी 6 आरोपितों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: