Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एयरफोर्स मैन रिक्रूटमेंट भर्ती पेपर पास करवाने के 6 लाख लेते थे, पानीपत CIA इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को एक और बड़ी सफलता

CIA-3-Panipat-INSP-Anil-Chhillar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़ -पानीपत के पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन जी के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए-थ्री इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। एयर  फोर्स मैन रिक्रूटमेंट भर्ती के लिए चल रही ऑनलाइन परिक्षा मे पेपर पास करवाते इलैक्ट्रानिक उपकरणो सहित गिरोह के 4 सदस्य काबू किये गए हैं।  आरोपित 3 से 6 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी से लेकर पेपर पास करवाते थे। आरोपितों की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा हिसार, रिक्की निवासी बरौदा सोनीपत, धर्मबीर निवासी आसन रोहतक व अमित पुत्र निवासी हडौदी दादरी के रूप मे हुई। मौके पर आरोपितों के कब्जे से 14 ईयर ब्लू टुथ डॉट, 11 ब्लू टुथ, 4 पीले रंग की टेप व ब्लू टुथ में डलने वाले 35 सैल व 6 मोबाईल फोन बरामद किये गए हैं। 

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन जी के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाई करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने एयर फोर्स मैन रिक्रूटमेंट भर्ती का पेपर पास करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को पेपर पास करवाने मे प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित काबू करने मे बड़ी सफलता प्राप्त की।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान सैक्टर-18 में मौजूद थी। टीम को सूचना मिली की न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल गन्दा नाला जी.टी. रोड पानीपत में लैब के अन्दर ऐयरफोर्स मैन रिक्रूटमेंट सैडुल टैस्ट फार इन्टैक 1/2022 की भर्ती के लिये टैस्ट चल रहा है। चण्डीगढ,अम्बाला,दिल्ली,जयपुर व अन्य स्थानों पर भी परीक्षा केंद्र बनाकर लैबों मे टैस्ट चल रहे है। 4/5 व्यकित इस टैस्ट को ब्ल्युटुथ व फोन के माध्यम से व अन्य दूसरा तरीका अपना कर पेपर देने वाले बच्चों से मोटी रकम लेकर अवैध तरीके से अलग-2 लैबो में सम्पर्क करके गलत तरीका अपनाकर पेपर पास करवा रहे है। 

पुलिस टीम ने तुरंत न्यू माडर्न सीनियर सैकेंडरी स्कूल गन्दा नाला जी.टी. रोड पर पहुंचकर दबिश दी तो स्कूल के अन्दर कमरे में 4 व्यकित फोन पर लगे हुये थे। पुलिस टीम ने चारो युवको को काबू कर मौके से 14 ईयर बल्यु टुथ डाट व 11 बल्यु टुथ व 4 पीले रंग की टेप व बल्यु टुथ में डलने वाले 35 सैल व 6 Android व keypad वाले मोबाईल फोन बरामद किये। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रामकुमार निवासी गामडा नारनौंद हिसार, रिक्की पुत्र जितेन्द्र निवासी बरौदा सोनीपत, धर्मबीर पुत्र तेजराम निवासी आसन रोहतक व अमित पुत्र रामपाल निवासी हडौदी दादरी के रूप मे हुई। आरोपितों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोनों का डाटा खुलवाकर चैक किया तो काफी अभ्यार्थीयो के रोल नम्बर स्लिप व पेपर से सम्बधित बातचीत मिली। 


इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओ के तहत थाना सदर मे मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने के लिए गिरफ्तार 4 आरोपितो को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। प्रारंभिक पुलिस पुछताछ मे आरोपितों से खुलाशा हुआ की आरोपित पेपर पास करवाने के लिए करीब 3लाख रूपये व फाईनल सलेक्शन के लिए 6 लाख रूपये प्रति अभ्यार्थी से लेते थे।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया  पकड़ा गया आरोपित रिक्की निवासी बरौदा स्टूडेंट को आर्मी, एयर फोर्स व नेवी की कोचिंग देने के लिए रोहतक मे शीला बाइपास के नजदीक भारत निर्माण नाम से ऐकेडमी चलाता है। वही आरोपित जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी गामडा हिसार पहले भी ग्राम सचिव पेपर लीक मामले मे जेल जा चुका है।

आपको बता दें कि हाल में ही इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने नकली रेडमिसिविर इंजेक्शन बेंचने वाले एक बड़े गैंग को दबोचा था जिन्होंने दस हजार से अधिक नकली इंजेक्शन देश के कई राज्यों में खपाये थे और कई करोड़ रूपये का खेल किया था। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: