Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

वैक्सीन लोगों के लिए जीवन दायिनी, लोगों के जीवन से खिलवाड़ न करे सरकार : भारत अरोड़ा

Bharat-Arora-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 8 जुलाई : फरीदाबाद सहित पूरे हरियाणा राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर वीरवार को युवा कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी भारत अशोक अरोड़ा ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारत अरोड़ा ने मांग की, कि हरियाणा में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया कराई जाए। आज वैक्सीन ही लोगों के लिए जीवनदायिनी है, इसलिए सरकार को यह कोशिश करनी चाहिए कि प्रदेश में कहीं भी वैक्सीन की कोई कमी न रह पाए। हरियाणा प्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए अब 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मगर, इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत लोगों को दी जाने वाली वैक्सीनेशन लोगों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है। 

टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है, मगर वैक्सीन की पर्याप्त डोज उपलब्ध न होने के चलते लोगों को वापिस भेजा जा रहा है। शहर के बादशाह खान अस्पताल में पिछले 3 दिनों से बुरा हाल है, लोग लम्बी लाइनों में खड़े होकर वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। वहीं, तीसरी लहर की भी आने की संभावना सरकार जता रही है। ऐसे में दूसरी 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराना अति महत्वपूर्ण है। सरकार इसकी गंभीरता को समझे और लोगों को वैक्सीन जल्द उपलब्ध कराए। आज लोगों के सम्पूर्ण जीवन का दारोमदार वैक्सीन पर निर्भर कर रहा है, इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, ताकि लोगों को सुगम तरीके से टीके उपलब्ध हो सकें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: