बल्लभगढ़, 25 जुलाई, बीते तीन दिनों से आर्य नगर में बदबूदार पानी आ रहा है । आर्य नगर निवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचित किया। मगर कोई नतीजा नहीं निकला है। स्थानीय निवासी नैन सिंह ने बताया कि तीन दिनों से वे लोग बिना नहाए रह रहे हैं । ऐसा लगता है कि कहीं सीवर व पानी की लाइन मिल गई है। आर्य नगर की कुछ महिलाएं शनिवार को पूर्व विधायक शारदा राठौर से मिली थी ।
रविवार को फिर से कुछ लोग शारदा राठौर के कार्यालय पर गंदा पानी लेकर गए और उन्हें दिखाया। उन्होंने चीफ इंजीनियर रामजीलाल को फोन किया। शारदा राठौर ने बताया की बल्लभगढ़ में बहुत सी कॉलोनियों में पीने के पानी की समस्या चल रही है। नगर निगम कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। अधिकतर लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं। अगर पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो सकता, तो बाकी समस्याओं के लिए कोई उम्मीद ही नहीं की जा सकती। ऐसा ही हाल रहा तो वे जनता को लेकर नगर निगम का घेराव करेंगीं।
Post A Comment:
0 comments: