नई दिल्ली - आज एक जुलाई से देश की जनता भयंकर मंहगाई की मार झेलेगी। पेट्रोल डीजल के दाम जहां आसमान पर हैं तो आज से अधिकतर चीजें मंहगी हो जाएंगी। यही नहीं घरेलू गैस सिलेंडर भी अब 834 रूपये का मिलेगा। 25 रूपये का इजाफा हुआ है ।गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन फेडरेशन जो अमूल ब्रांड से देशभर में दूध व दूध से बने उत्पादों की बिक्री करता आज एक जुलाई से देशभर में उसके सभी ब्रांड के दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब और कम्पनियाँ भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं साथ में डेयरी वाले भी दाम बढ़ा सकते हैं। देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अब पैसा निकालने पर चार्ज बढ़ा दिया है। अब ग्राहक महीने में चार बार ही पैसा निकाल पाएगा।
खाद्य वस्तुओं में भी आज से कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। डीजल मंहगा होने के कारण तमाम चीजों के दाम आज से बढ़ रहे हैं। हर किसी की जेब आज से कटने लगेगी। 19 किग्रा. वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम आज से 1550 हो गया है, इसमें 76 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में LPG सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया। दिल्ली में इसके दाम 809 रूपये थे जो अब 834 रूपये का मिलेगा जबकि कोलकाता में 861 और चेन्नई में 850 का मिलेगा।
Post A Comment:
0 comments: