नई दिल्ली- दिल्ली वालों को ज्यादा समय तक इन्तजार नहीं करना पड़ा और आज पेट्रोल ने दिल्ली में शतक ठोंक दिया है। दिल्ली में आज पेट्रोल 100 रुपये के पार होकर 100.21 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल आज 89.53 रुपये प्रति लीटर है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के भाव में 35 पैसे और डीजल के भाव में 17 पैसे का इजाफा किया इस तरह राजधानी में भी पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुँच गया।
कई राज्यों में ये पहले ही शतक ठोंक चुका है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से देश में मंहगाई रिकार्ड तोड़त्ती जा रही है। देश में विपक्ष नाम की चीज ही नहीं दिख रही है जिसका फायदा सत्ताधारी पार्टी उठा रही है। विपक्ष के नेता फिलहाल आपस में लड़ने में व्यस्त हैं और देश की जनता का तेल निकल रहा है। लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से सवाल पूंछ रहे हैं और लिख रहे हैं कि क्या ऐसे ही अच्छे दिन होते हैं।
मोदी जी डीजल पेट्रोल
— Md Tarif Khan (@MdTarif50708172) June 30, 2021
कितना महंगा और करोगे जी
क्या यही है कि आपके अच्छे दिन
.
देश में बेरोजगारी बढ़ी, पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे, मोदी जी की दाढ़ी बढ़ी और कितने अच्छे दिन की अपेक्षा की जाये ? काला धन आज तक गोरा नहीं हो पाया, परिधान मंत्री जी है । जुमलेबाजी हो रही सिर्फ ।
— अभिषेक शुक्ल (@shuklaabhi7) July 3, 2021
Post A Comment:
0 comments: