नई दिल्ली- कांग्रेस को आज एक और बड़ा झटका लग गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत आज कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए। हाल में बंगाल चुनाव में कांग्रेस की हालत खस्ता देख शायद अभिजीत ने ये कदम उठाया है। अभिजीत मुखर्जी ने टीएमसी नेता पार्था चटर्जी की मौजूदगी टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। टीएमसी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह बीजेपी की हालिया सांप्रदायिक लहर को रोका, मुझे विश्वास है कि भविष्य में वह दूसरों के समर्थन से पूरे देश में ऐसा ही कर पाएंगी।
आपको बता दें कि कांग्रेस हाईकमान फिलहाल कांग्रेस को शायद संभाल नहीं पा रहा है ,कई दिग्गज दूसरी पार्टियों में जा चुके हैं। कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में पार्टी के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। आने वाले समय में कुछ और बड़े नेता दूसरी पार्टियों में जा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: