नई दिल्ली - लगभग 15 साल पहले रीना दत्ता को तलाक और अब किरण राव को तलाक देकर अभिनेता आमिर खान घिर रहे हैं। लोग इसे लव जिहाद बता रहे हैं। इस तलाक को आपसी सहमति से तलाक बताया जा रहा है और आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। देखें बयान में क्या लिखा गया है
इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे - अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरू किया था, और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी सहयोगी के रूप में काम करना जारी रखेंगे, जिनके बारे में हम भावुक महसूस करते हैं। हमारे रिश्ते में इस विकास के बारे में उनके निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतने सुरक्षित नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं और आशा करते हैं कि - हमारी तरह - आप इस तलाक को अंत की तरह नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे।
धन्यवाद और प्यार,
किरण और आमिर।
अभनेता आमिर खान इस लिए घिर रहे हैं की वो फिल्मों में बहुत अच्छे अभिनय करते दिखते हैं लेकिन असल जिंदगी में अपना घर ठीक से नहीं चला पा रहे हैं और उनकी दोनों पत्नी हिन्दू थीं। पहले रीना दत्ता फिर किरण राव, लोग कैसे घेर रहे हैं पढ़ें
हिन्दू लड़कियों, रीना दत्ता और किरण राव का जीवन बर्बाद करके भविष्य में भी हिन्दू लड़की को ही फसाएगा ये आमिर खान..ये वही खान है जो अपने कार्यक्रम 'सत्यमेव जयते' में हिंदू समाज को बदनाम करने के लिए उनकी कुरीतियों को दिखाता था।— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) July 3, 2021
आमिर खान ने किरण राव को दिया तलाक, कुछ समझे साथियों, खाओ पियो ओर मन भर जाए तो फेंक दो.... सोये हुए हिन्दुओ कुछ समझ मे आ रहा है कि नही....
— विनीत #हिंदी_हैं_हम_हिन्दुस्थान_हमारा (@vineetsharma_77) July 3, 2021
आमिर खान और किरण राव तलाक ले रहे हैं।।।इनसे यही उम्मीद है यूज एंड थ्रो!!.................और आने वाले दिनों में यही हाल बेबो करीना का भी होगा।।।— シ︎❤︎भगवा शेरनी❤︎シ︎🚩 (@Bhagwa_Sherni22) July 3, 2021
पहले रीना दत्त (हिंदू) और अब किरण राव (हिंदू), ये दोनों महिलाओं से पहले आमिर खान ने शादी की फिर तलाक दे दिया, Love jihad— Viraj Mange 🇮🇳 (@MangeViraj) July 3, 2021
आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नीकिरण राव को तलाक दिया और अब ये खानबंधू अपनी बेटी की उम्र की लड़की से तीसरानिकाह करेंगे! ये #लव_जिहाद के सबसे बड़े"ब्रांड अंबेडकर" का Example सेट किया हैं ।उपर से किरण राव से कहलवा दिया..15 सालों का सफर शानदार रहा...अब ये क्या लॉजिक हुआ? 🙄😏😮— किरन जैन ( देशभक्त ) 🇮🇳 🚩 (@JainKiran6) July 3, 2021
आमिर खान और किरण राव का तलाक हो गया हैअब देखना ये है कि आमिर खान अब किसको लव जिहाद में फंसायेंगाक्योकि 2 हिन्दू लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है अब तकतीसरी कौन?#बॉलीवुड_से_ही_लव_जिहाद— तुषार पँडित (@jaitushar_IND) July 3, 2021
आमिर खान ने पहले रीना दत्ता और अब किरण राव से पार्टी टाइम निकाह करके आजाद खान, शौकत खान जैसे जि$हादियों को पैदा कर दिया. अब किसी दिव्या, सुनीता, या सुनिधि की तलाश में है वो ताकि वो किसी अख़लाक़ खान, जहांगीर खान को पैदा कर सके..यही तो होती है #लवजिहाद— अमल चंद्रा 🇮🇳(🚩🚩राष्ट्रवादी🚩🚩) fb@💯% (@fb32488337) July 3, 2021
एक और लव जिहादअमीर खान और किरण राव अलग हो गएदूसरी पत्नी को भी छोड़ा अमीर खान नेअब तीसरी जल्द ही होगी लव जिहाद की शिकार— har khabar(K.P.Tomar) (@harkhabarmedia) July 3, 2021
Post A Comment:
0 comments: