फरीदाबाद - अभी-अभी जानकारी मिली है कि विंग कमांडर सत्येंद्र दुग्गल (रिटा) पर जानलेवा हमला हुआ है। सत्येंद्र दुग्गल फरीदाबाद में वकालत भी करते हैं साथ में समाजसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। ये हमला उन पर सेक्टर 12/15 रोड के पास हुआ है। अभी तक सूत्रों द्वारा जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ एडवोकेट सत्येंद्र दुग्गल ने आज फरीदाबाद कोर्ट में एक बहस की थी और उनके मुताबिक़ बहस में उन्होंने अपनी पार्टी का पक्ष अच्छी तरह से रखा था। जब कोर्ट से निकले तो लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर बाइक सवारों ने उन पर हमला कर दिया जो उनका पीछा कर रहे थे। लहूलुहान सत्येंद्र दुग्गल का इस समय सर्योदय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एडवोकेट दुग्गल ने बताया कि उन्हें शक है कि ये हमला नवीन चितकारा, खटाना ब नवीन चेची के द्वारा किया या करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं नहर पार के लोगों की समस्याएं उठाता हूँ जो ऐसे लोगों को हजम नहीं हो रही जो नहर पार गलत काम कर रहे हैं। एडवोकेट दुग्गल ने कहा कि ऐसे लोग अब उनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं और आज उनकी जान लेने का प्रयास किया गया।
Post A Comment:
0 comments: