फरीदाबाद, 25 जुलाई। दिन-प्रतिदिन बढ़ रही बिजली की किल्लत एवं अनाप-शनाप भेेजे जा रहे बिजली बिलों को लेकर आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश की खट्टर सरकार से दिल्ली की तर्ज पर लोगों को बिजली की 200 यूनिट फ्री करने एवं 24 घंटे बिजली मुहैया कराने की मांगकरेगी। इसी को लेकर रविवार को आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की दूसरी मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें पार्टी पदाधिकारी सुनील ग्रोवर का बीमारी के बाद वापसी करने कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनील ग्रोवर ने पार्टी की मजबूती को लेकर अपने विचार रखे, जिन पर सभी सदस्यों ने सहमति प्रकट की। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि सभी विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है। आगामी 23 जुलाई को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किए जाएंगे और बिजली बिलों के नाम पर मचाई जा रहीलूट को बंद करने का आह्वान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल 200 यूनिट फ्री बिजली दे सकते हैं, तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं दे सकती। क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीयत नहीं है, लोगों को लाभ हो, इसलिए सुविधाओं के अभाव में भी प्रदेश के लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। बिजली अधिकारी व कर्मचारी फोन नहीं उठाते, अघोषित बिजली कट लगते हैं, गर्मी में लोगो को बुरा हाल है, ऊपर से बिजली विभाग की छापेमारी ने लोगों का दम निकाल दिया है। भड़ाना ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार दिल्ली की तर्ज पर लोगों को बिजली मुहैया कराए तो, लोगों को बिजली चोरी करने की जरूरत ही क्या। बैठक में जिला सचिव भीम यादव, साउथ जोन व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमन गोयल, बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव, डी एस चावला, मनीष भाटिया, हरिदत्त शर्मा, रघुवर दयाल, विनोद हरसाना, केशराम हरसाना, विनय यादव, राणा प्रताप, रितु कौर, समीर गुप्ता, संदीप कुमार, हैप्पी सिंह, प्रदीप राजपूत, रणधीर भड़ाना, विनोद भड़ाना, श्यामबीर भड़ाना, मनोज कुशवाहा, नरेश भड़ाना, जित्ते भड़ाना आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: