पलवल, 1 जुलाई। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सडक़ निर्माण से जुड़े विभाग आगामी तीन महीनों के अंदर अपने विभाग की एक सडक़ के पांच किलोमीटर विस्तार को मॉडल रूप दें, जो सुरक्षा व सौंदर्य की दृष्टिï से खरी हो। जिन सडक़ों को मॉडल बनाया जाना है, उनकी पहचान आगामी पंद्रह दिनों में कर ली जाए।
केंद्रीय मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर कई जगह सडक़ खराब है, जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए तथा इस पर दोनों ओर अवैध रूप से स्थापित ढाबों को भी हटाया जाए तथा जो रैलिंग हटा दी गई है, उसे पुन: लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के मद्देनजर ब्लैक स्पॉट प्वाइंट्ïस की पहचान कर वहां दुर्घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सडक़ों के दोनों ओर अतिक्रमण न होने दिया जाए। इसी प्रकार वाहनों की स्पीड पर भी नियंत्रण जरूरी है, इसलिए तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान किए जाएं तथा ओवरलोडिंग वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक को सडक़ सुरक्षा के नियम की पालना करनी चाहिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं को खत्म किया जा सके।
इस अवसर पर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर, विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, जिला नगर आयुक्त मोनिका गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार, एसडीएम हथीन वकील अहमद, एसडीएम होडल लक्ष्मीनारायण, नगराधीश अंकिता अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, किरणपाल खटाना, मुकेश सिंगला व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: