नई दिल्ली -उत्तर प्रदेश के 152 भाजपा विधायकों की कई दिनों से नींद उड़ी है क्यू कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर आ रहे हैं , जिसके तहत जिनके पास दो से अधिक बच्चे होंगे, वे न तो सरकारी नौकरी के लिए योग्य होंगे और न ही कभी चुनाव लड़ पाएंगे। अब जानकारी मिल रही है कि भाजपा के कुल 304 विधायकों में सेआधे विधायकों के तीन या इससे ज्यादा बच्चे हैं। ऐसे में अगर ये क़ानून लागू होता है तो ये 152 विधायक भी अगला चुनाव नहीं लड पाएंगे। लगभग 6 महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर कुल 397 विधायकों की प्रोफाइल अपलोड है। इनमें 304 विधायक बीजेपी के हैं। इनके प्रोफाइल बताते हैं कि 152 यानी बिल्कुल आधे विधायकों को दो से ज्यादा बच्चे हैं। इनमें एक बीजेपी विधायक के तो आठ बच्चे हैं। लिस्ट में किसी और विधायक को इतने ज्यादा बच्चे नहीं हैं। एक विधायक को सात बच्चे हैं। बीजेपी के 8 विधायक ऐसे हैं जिनके 6-6 बच्चे हैं। वहीं, 15 विधायकों को 5, 44 को 4, 83 को 3, 103 को 2-2 बच्चे हैं जबकि 34 विधायकों को 1-1 बच्चा है। वहीं, 15 विधायकों में किसी को एक भी बच्चा नहीं है तो किसी ने बच्चे की जानकारी ही नहीं दी है। अब ऐसे में आप समझ सकते हैं कि इन विधायकों पर आजकल क्या बीत रही होगी। अंदर से ये विधायक इस कानून के पक्ष में नहीं होंगे।
Post A Comment:
0 comments: