Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आपात स्थिति के लिए 112 नंबर डायल करें : उपायुक्त

Eemergency-Dial-Citizens
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, 14 जुलाई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार द्वारा डायल 112 आपातकालीन तत्वरित सहायता प्रणाली की शुरूआत की है। यह प्रणाली आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की तत्काल उपलब्धता एवं पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है। पुलिस के रिस्पोंस समय को कम करने की दिशा में यह नई व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है। एक बार कॉल करने के बाद पुलिस 15 से 20 मिनट के औसत प्रतिक्रिया समय में तुरंत सहायता प्रदान करेगी।

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गत 12 जुलाई को इस प्रणाली का उद्ïघाटन किया गया है। अब आपात स्थिति के लिए नागरिकों को 112 नम्बर डायल करना होगा। यह नई हेल्पलाइन 100 (पुलिस), 101 (फायर) और 108 (एम्बुलेंस) जैसी सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाओं के लिए कार्य करेंगी। यह एकीकृत प्रणाली आज से शुरू हो चुकी है तथा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। डायल 112 प्रोजेक्ट के लिए पंचकुला सेक्टर 3 में स्टेट एमरजेंसी रिस्पोंस सेंटर (एसईआरसी) के रूप में एक अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया गया है। इस सेंटर को जिला स्तर पर पुलिस नियंत्रण कक्ष तथा फील्ड में तैनात एमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल्स (ईआरवी) से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है। हरियाणा 112 परियोजना पारदर्शिता लायेगी तथा विभिन्न आपातकालीन सेवा मुहैया करवाने वालों की जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।


--

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: