फरीदाबाद- एनआईटी क्षेत्र के खेड़ी गुजरान में रविवार हुए हमले में युवक की हालत गंभीर है और युवक पार्क हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। युवक का नाम राजेश चौधरी है जिसके भाई विनय चौधरी का कहना है कि फ़िलहाल हमलावरों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
विनय चौधरी ने बताया कि मैंने रविवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि भाई के सिर में बीस से ज्यादा टाँके लगे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को मेरे पास ईंट लेकर आ रहे थे। मेरे भाई की अगले महीने शादी है। कुछ लोगों ने ईंट की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। मामूली कहासुनी हुई जिसके बाद मामला शांति हो गया लेकिन अचानक तमाम लोगों ने आकर मेरे भाई राजेश चौधरी पर हमला कर दिया गया। मेरे माता-पिता बचाने के लिए पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया।
विनय चौधरी ने कहा कि फिलहाल पुलिस का कहना है अभी शांत रहो। उन्होंने बताया कि जिस दिन भाई पर हमला हुआ उस दिन वो भाई को घायल अवस्था में बीके ले गए जहां कहा गया कि हालत गंभीर है और इन्हे एम्स या किसी और अस्पताल में ले जाओ. उन्होंने बताया कि भाई का ESI कार्ड था इसलिए हम पार्क ले गए। अब भी पार्क में मेरे पास का इलाज चल रहा है और हालत गंभीर है। अभी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस से मेरी अपील है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करें।
Post A Comment:
0 comments: