नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश पुलिस के फ़रार IPS मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख का रूपये का इनाम घोषित किया गया है । IPS मणिलाल पाटीदार पर महोबा जिले में तैनाती के दौरान व्यापारी से रिशवत माँगने और आत्महत्या के लिये मजबूर करने के आरोप है। उत्तर प्रदेश पुलस आरोपी IPS की तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को पिछले साल आठ सितंबर को संदिग्ध परिस्थतियों में लगी गोली और फिर 13 सितंबर को मौत के मामले में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के अलावा थानेदार देवेंद्र शुक्ला, दो व्यापारी ब्रह्मानंद, नरेश सोनी और सिपाही अरुण यादव आरोपित हैं। तत्कालीन एसपी को छोड़ सभी जेल में हैं। अब तक सस्पेंड एसपी का पता नहीं चल सका है। सस्पेंड किए जाने के साथ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका है। पहले उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया जा चुका है जिसे अब बढाकर एक लाख कर दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: