नई दिल्ली- यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ़्तार का कहर आये दिन वाहन चालकों पर भारी पड़ता है। ज़रा सी असावधानी जान ले लेती है। अब जानकारी मिल रही है कि ग्रेटर नोयडा के पास यमुना एक्सप्रेस जीरो पॉइंट से 2 किलोमीटर पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ़्तार का जा घुसी और इस हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि कार सवार औरैया से दिल्ली आ रहे थे।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि थाना बीटा-2 क्षेत्र के अन्तर्गत ताज हाइवे पर औरैया से दिल्ली जा रही ओला कार खराब खड़े ट्रक में पीछे से टक्करा गई, जिसमें 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा 02 घायल है उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Post A Comment:
0 comments: