नई दिल्ली- यूपी की हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 466/2019 धारा 147/148/149/302/307/120बी/34 भादवि में करीब 18 माह से वांछित चल रहे 25,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
दीपक पुत्र मनीपाल निवासी अनंगपुर सूरज कुंड फरीदाबाद को थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, एस आई सर्विलांस प्रभारी जयपाल सिंह रावत एस आई राहुल चौधरी आदि की टीम ने गिरफ्तारी में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि उक्त अभियुक्त 18 माह से फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। ये बदमाश फरीदाबाद निवासी सुधीर भड़ाना हत्याकांड में शामिल रहा है।
आपको बता दें कि नवम्बर 2019 में अनंगपुर गांव के निवासी सुधीर भड़ाना की उत्तर प्रदेश में हत्या कर दी गई थी । जब वो यूपी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अनंगपुर से बारात उत्तर प्रदेश के दादरी के चौंड़ा नगला गई थी और बारात की विदाई के समय अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिससे सुधीर की मौत हो गई थी। सुधीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
Post A Comment:
0 comments: