Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अलीगढ़-पकड़ा गया 108 मौतों का मुख्य आरोपी शराब तस्कर एक लाख इनामी भाजपा नेता ऋषि

Rishi-Sharma-Arrested
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना से ज्यादा जहरीली शराब कई दिनों से कहर मचा रही है और मृतकों की संख्या 108 पहुँच गई है। तमाम घरों में कई दिनों से चूल्हे नहीं जले। चीख पुकार मची है। शराब मामले में ताजा जानकारी मिल रही है कि जहरीली शराब का मुख्य तस्कर भाजपा नेता ऋषि पकड़ लिया गया है। पुलिस ने भाजपा नेता ऋषि पर एक लाख रूपये के इनाम की घोषणा की थी।  ऋषि शर्मा बुलंदशहर के पास से  दबोचा गया ऐसा सूत्रों द्वारा पता चला है। ऋषि ने अवैध शराब तस्करी कर सैकड़ों करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया था। 

शनिवार को  भाजपा नेता बीडीसी ऋषि शर्मा के थाना जवां क्षेत्र स्थित फार्म हाउस पर  प्रशासन ने जेसीबी चलवा दी। एसडीएम कोल रंजीत सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने गांव छेरत में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। फार्म हाउस का कुछ भाग सरकारी जमीन घेरकर भी बनाया जाने की बात प्रशासन की जाचं में सामने आ चुकी है। उधर गंगा नहर में सफाई का काम भी चल रहा है जहां नहर में जहरीली शराब मिली थी और कई लोगों ने उस शराब को पीकर दम तोड़ दिया था। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: