नई दिल्ली - लॉकडाउन के कारण तमाम राज्यों में प्रदूषण कम होने के कारण इस बार मानसून जल्द आ गया है। कई राज्यों में एक दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में तो मूसलाधार बारिश कई दिनों से हो रही है और मुंबई जैसे बड़े शहर में जलभराव से लाखों लोग परेशान हैं। यूपी के कई जिलों में बारिश की सूचना है। दिल्ली एनसीआर की बात करें तो आज शाम या रात्रि तक मौसम बदल जाएगा और कई जगहों पर बारिश का अनुमान है।
फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोयडा जैसे शहरों में कल और परसों बारिश हो सकती है। आज शनिवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि कल और परसों बारिश के कारण दो से तीन डिग्री और लुढ़केगा। माना जा रहा है मानसून दिल्ली-एनसीआर में भी अब किसी भी समय दस्तक दे सकता है।
Post A Comment:
0 comments: