नई दिल्ली - मौसम विभाग के आंकड़े दिल्ली एनसीआर में 100 फीसदी सच साबित नहीं हुए जहां पिछले रविवार से ही झमाझम बारिश की बात की गई थी। कई इलाकों में बारिश हुई भी लेकिन मानसून की बारिश नहीं हुई। मानसून की बारिश तो इस समय उत्तर प्रदेश और बिहार में हो रही है और आज भी यहाँ भारी बारिश के अनुमान हैं। बारिश से यूपी-बिहार की तमाम नदियाँ उफान पर हैं और कल रात्रि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की एक नदी में 150 लोगो को ले जा रही नाव अचानक मजधार में फंस गई। जानकारी एनडीआरएफ को दी गई और सभी लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
NDRF के अधिकारी अधिकारी पी. एल. शर्मा ने बताया कि लगभग 11 बजे रात को सूचना मिली कि एक नाव जो इस पार आ रही थी, इंजन फेल हो जाने की वजह से बीच मंझधार में फंस गई है और लोगों को बचाने की जरूरत है। हमने तत्काल NDRF टीम रवाना की जो रात लगभग 2:20 बजे यहां पहुंची। अगले 10 मिनट में हमने ऑपरेशन लॉन्च कर दिया। लगभग 150 लोग फंसे थे सबको सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: