फरीदाबाद- कल शाम भारी उमस के बाद मध्य रात्रि अचानक फरीदाबाद का मौसम बदला और रात्रि एक बजे के आस-पास तेज हवाएं चलने लगीं और कुछ देर बाद झमाझम बारिश भी शुरू हो गई। आज सुबह हल्की धूप के बाद फिर आसमान पर बादल छा गए हैं और मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों में फरीदाबाद सहित दिल्ली एनसीआर में फिर बारिश हो सकती है। आज दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद है। शनिवार तक शहर के आसमान पर बादल दिखते रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में कुछ घंटे के अंदर हल्की बारिश होगी। हरियाणा और राजस्थान में और इनके आसपास के क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। बात करें मानसून की तो तीन जून में केरल में मानसून के आगमन की सूचना है।
Post A Comment:
0 comments: