फरीदाबाद- 06जून,2021: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत नगर, बस्तियों तथा ग्रामीण अंचल में विस्तृत रूप से पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पर्यावरण शुद्धीकरण में सर्वाधिक सहायक त्रिवेणी ( नीम, पीपल और वटवृक्ष ) को पौधों के रूप में लगाया जाएगा। जिसके शुभारंभ पर हजारों स्वयंसेवकों ने अपने अपने क्षेत्र में पौधारोपण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा पंद्रह दिन तक निरन्तर चलने वाला है। श्रीमान मिश्र ने स्वयंसेवकों की उर्जावान गतिविधियों को देखते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है। सृष्टि सृजन करती है। सृजन के लिए समर्पण आवश्यक है। इसी भाव के साथ सभीजन को पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने को ही अपनी दिनचर्या बनाना होगा। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा-जल उपलब्ध हो इसके लिए समय-समय पर पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना होगा।
इसी के निमित्त फरीदाबाद महानगर पूर्व के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। सेक्टर 91 से राष्ट्र सेविका समिति की बहन अनुपमा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह रामबहादुर जी, सेक्टर 7 मे विजय जी, उमाशंकर जी,महेंद्र जी एवं क्षेत्र के सामाजिक बंधु एवं मातृ शक्तियाँ, सेक्टर -10 मे राकेश जी, सुचेत जी, राजेश जी एवं क्षेत्र के गणमान्य बंधु एवं मातृ शक्तियाँ, सेक्टर 9 के 160 गज की पॉकेट में माननीय नगर संघ चालक श्री रोशन लाल जी, नगर कार्यवाह सुरेश जी, विनोद जी, अशोक जी, सुनीत जी एवं अन्य सामाजिक बंधु, सेक्टर 9 की 500 गज की पॉकेट में अजय जी, राजेश जी एवं मुकेश जी एवं राजेश महेश्वरी, गोविन्द अग्रवाल, रोशन लाल बोरड जी, पवन जी,सुरेश, विनोद जी एवं अन्य गणमान्य बंधुओं की इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय भूमिका रही।
Post A Comment:
0 comments: