नई दिल्ली - यही रफ़्तार जारी रही तो दिल्ली में पेट्रोल जल्द शतक मार देगा। फिलहाल इसके दाम 98.11 प्रति लीटर जबकि डीजल 88.65 प्रति लीटर हो गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल के ग्राहकों को बड़ा झटका दिया। इन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की भारी बढ़ोतरी कर दी। कहा जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से ऐसा हुआ है।
मुंबई में आज पेट्रोल 104.22 जबकि डीजल 96.16 रूपये प्रति लीटर है। दो मई को कई राज्यों में हुए विधानसभा के चुनावों के परिणाम आये थे और 4 मई से डीजल का दाम 7.87 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। दो मई को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90 रूपये 40 पैसे प्रति लीटर थे। जो अब लगभग 8 रूपये बढ़ चुका है।
Post A Comment:
0 comments: