नई दिल्ली/ फरीदाबाद - पेट्रोल-डीजल और सरसों के तेल के बढे दामों को लेकर कल कांग्रेस ने तमाम शहरों में जोरदार प्रदर्शन किया और कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर दामों पर रोक नहीं लगी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा। ताजा जानकारी के मुताबिक़ आज भी पेट्रोल डीजल के दाम बढे हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 27 पैसे और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़ गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 102 रुपये प्रति लीटर पार कर गए हैं। इस समय 6 प्रदेशों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक दाम पर बिक रहा है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और लद्दाख शामिल हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 104.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.60 रुपये प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 106.87 रुपये और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर हैं। नगरबन्ध में पेट्रोल 107.42 रुपये प्रति लीटर डीजल 98.48 रुपये प्रति लीटर है। राजस्थान के गंगानागर में पेट्रोल के दाम 107.22 रुपये प्रति लीटर डीजल 100.05 रुपये प्रति लीटर हैं। संलग्न तस्वीर फरीदाबाद की जंहा कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपनी टीम के साथ कल जोरदार प्रदर्शन किया था।
Post A Comment:
0 comments: