फरीदाबाद- शहर की तीन नंबर पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल सिंह और उनकी टीम की तीन नंबर के निवासियों ने तारीफ़ की है। जानकारी के मुताबिक़ कल रात्रि गश्त वा चेकिंग के दौरान इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, ड्राइवर कांस्टेबल प्रदीप कुमार , कांस्टेबल अभिमन्यु को एक मंदबुद्धि महिला मिले जिसकी उम्र 28/30 साल के करीब थी।
महिला पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 एनआईटी के एरिया में लावारिस अवस्था में घूम रही थी। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस चौकी की टीम ने टाउन नंबर 3 एनआईटी के निवासियों की सहायता से महिला को सुरक्षित THE EARTH SAVIOURS FOUNDATION गांव बंद बॉडी जिला गुरुग्राम पहुँचाया गया। पता चला कि महिला वहाँ से पहले भी 6 बार भाग चुकी है। इस सराहनीय कार्य के लिए फाउंडेशन वा टाउन नंबर 3 के निवासियों ने पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंसपेक्टर सोमपाल सिंह और उनकी टीम की तारीफ़ करते हुए धन्यवाद दिया।
Post A Comment:
0 comments: