फरीदाबाद - वार्ड नंबर एक क्षेत्र में अधिकतर गरीब मजदूर लोग रहते हैं जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं और यहाँ के लोग रोजाना दो तीन बोतल ( 20 लीटर प्रति बोतल ) पानी खरीदते हैं तो प्रति घर लगभग हजार रूपये प्रति माह का अतिरिक्त भार पड़ता है और क्षेत्र में ऐसे भी गरीब हैं जो सप्लाई का पाने पीते हैं और बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे लोगों की समस्या को देखते हुए मैंने एक प्रयास किया है और अब वार्ड के लोगों को मीठा पानी मिलेगा। आज हमने "हर घर तक मीठा पानी" योजना की शुरुआत की है। ये कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश डागर का जिन्होंने आज "हर घर तक मीठा पानी" योजना की शुरुआत की।
मुकेश डागर ने कहा कि लगभग साढ़े चार साल पहले नगर निगम चुनावों के दौरान हमने क्षेत्र की जनता से वादा किया था और कॉरोनकाल के कारण वादा निभाने में थोड़ा विलम्ब हो गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का हमें आशीर्वाद मिला था और मेरे भाई की धर्मपत्नी सपना डागर भारी बहुमत से जीत पार्षद बनीं थीं। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में हमने अधिकतर वादे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आशीर्वाद से मैं इन वादों को पूरा कर पा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अगर कोई काम बचा होगा तो आने वाले चुनाव से पहले उस वादे को भी पूरा करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर आज पास की सरदारी मौजूद थी।
Post A Comment:
0 comments: