नई दिल्ली - देश में तमाम कामकाज काफी आधुनिक होते जा रहे हैं। कुछ धंधों में महाठगी की ख़बरें समय समय पर आती रहती हैं। पिछले लगभग एक दशक से जिश्मफरोशी के धंधे में भी काफी बदलाव आ गया है और इस बहुत पुराने धंधे ने अब इसने हनीट्रैप का रूप ले लिया है। देश के तमाम बड़े शहरों में चल रहे मसाज पार्लर से भी अब आये दिन अजीब ख़बरें आती रहतीं हैं। अधिकतर मसाज पार्लरों में सेक्स रैकेट चलता है लेकिन अब ये रैकेट यहीं तक सीमित नहीं है ,पार्लर में जानें वाले अगर बड़े लोग हुए तो जिस पर वो अंदर आधुनिक मसाज करवा रहे होते हैं उस समय या तो उनका वीडियो बना लिया जाता है और बाद में ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जाते हैं या उसी समय पार्लर के कुछ स्टाफ कुछ लोगों को फोन कर बुला लेते है जो अपने आपको क्राइम ब्रांच या पुलिस स्टाफ बताते हैं और फिर आधुनिक मसाज करवाने वाला वहीं किसी तरफ लाखों देकर अपनी इज्जत बचाता है।
आज फरीदाबाद के सेक्टर 17 में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली और अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि मृतक हनीट्रैप का शिकार था। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है जिसका नाम शंकर नरूला है और बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक लड़की उसे काफी समय से परेशान कर रही थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि लड़की ने शंकर को पहले प्रेमजाल में फंसाया फिर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी वजह से उसने आज खुद पर पेट्रोल छिड़क अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: