नई दिल्ली- देश में इस समय लूट मची है लूट, लगता है सच में देश में सरकार ही नहीं है अब हरिद्वार में टेस्ट घोटाला सामने आया है जहाँ कोरोना के लाखों टेस्ट फर्जी किये गए लुटेरों ने पैसा कमाने के लिए ये सब किया , आपदा में इन्होने भी अवसर तलाश कर लिया ,टेस्ट घोटाला करने वाली निजी कंपनी पर आरोप है कि कंपनी ने सरकार से ज्यादा भुगतान पाने के लिए सैंपलिंग की संख्या ज्यादा दिखाई। इसके लिए फर्जी आधार कार्डों पर नेगेटिव रिपोर्ट दी गई। उसके अलावा एक व्यक्ति के एक से अधिक टेस्ट करके भी उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट थमा दी गई। बताया जा रहा है कि एक ही किट से 700 सैंपल जांच दिए।
फिलहाल हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर का कहना है कि सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी गई है। जांच में अगर संबंधित लैब को दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता कंगाल हो रही है। लुटेरे मालामाल हो रहे हैं। जनता के टैक्स का पैसा लुटेरे डकार ले रहे हैं। जनता को 5 किलो सड़ा गेंहूं देकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। जनता की अन्य जरूरते भी हैं जिन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ट्विटर पर ही दिखते हैं। लुटेरे इंजेक्शन, आक्सीजन, और टेस्ट के नाम पर जनता को लूट रहे हैं और सरकार की भी छबि खराब कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: