नई दिल्ली - अप्रैल में देश में अधिकतर लोगो का कहना था कि सब कुछ भगवान् भरोसे चल रहा है। देश में सरकार कहीं दिखाई नहीं दे रही है और अगर दिखाई दे रही है तो बंगाल में रैलियां करते दिख रही है। जनता लुट रही थी, मर रही थी। इंजेक्शन आक्सीजन के लिए भागमभाग मची थी। लोग अपनों से किसी अस्पताल में बेड दिलवाने की गुहार लगा रहे थे। इंजेक्शन आक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे थे। रोजाना ख़बरें आती थीं कि फला अस्पताल में इतने लोग आक्सीजन न मिलने से दम तोड़ चुके। अस्पतालों में लाखों के बिल एक दिन भर्ती होने पर भी बन जा रहे थे। बेचारी जनता खूब लुटी। मई में चुनाव परिणाम आने के बाद कहीं-कहीं सरकार दिखने लगी लेकिन अब भी पूरी तरह से नहीं दिख रही है। मंहगाई राकेट की रफ़्तार से बढ़ती जा रही है। निजी अस्पतालों में अब फिर वैक्सीन के रूप में लूट शुरू हो गई है। अब वैक्सीन का खेल खेला जाने लगा है। जिस बात का शक था वही होने लगा है। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के 18 00 से 2000 लिए जा रहे हैं। होटलो में बड़े पॅकेज पर वैक्सीन लगाईं जा रही है।
देश में फिलहाल सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन ही लोगों को लग रही है। कोविशील्ड की एक डोज की कीमत केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 300 और प्राइवेट अस्पताल के लिए 600 रुपये है। कोवैक्सीन की एक डोज की कीमत केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 600 और प्राइवेट को 1200 रुपये है। राज्य सरकार व केंद्र के अस्पतालों में वैक्सीनेशन आम लोगों के लिए फ्री है। कुछ निजी अस्पतालों ने डाइव थ्रू के जरिये वैक्सीन गाड़ी में ही लगा रहे हैं और इसका रेट निर्धारित कर दिया गया है। हाल में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन शुरू किया था। सरकार का मकसद था कि लोग भीड़ में वैक्सीन लगवाने से बचें और सुरक्षित रहे क्यू कि वैक्सीन सेंटरों पर भारी भीड़ हो रही थी। अब निजी अस्पतालों ने उस अभियान को अवसर में बदल लिया। संलग्न तस्वीर दिल्ली की है जिस दिन सीएम ने अभियान शुरू किया था।
अस्पतालों के (डाइव थ्रू) वैक्सीन रेट के बारे में जानें
आकाश हॉस्पिटल कोविशील्ड ₹1400
मैक्स साकेत कोविशील्ड ₹1100
मूलचंद कोवैक्सीन ₹1800
अस्पताल (ऑन साइट) वैक्सीन रेट
नारायणा हेल्थ कोविशील्ड ₹650
आकाश कोविशील्ड ₹1000
बीएलके कोविशील्ड ₹900
अपोलो कोविशील्ड ₹950
अपोलो कोवैक्सीन ₹1250
गंगाराम कोवैक्सीन ₹1250
फोर्टिस कोवैक्सीन ₹1250
फोर्टिस कोविशील्ड ₹850
मैक्स कोविशील्ड ₹900
महामारी के दौर में अमीर-गरीब की खाई का प्रदर्शन करता एक उत्सव है— Ram Chander Ruhil (@RamRuhil) May 29, 2021
Post A Comment:
0 comments: