नई दिल्ली - केंद्र सरकार के लिए किसान, कोरोना और मंहगाई किसी आफत से कम नहीं हैं। विपक्ष इन मुद्दों को लेकर जमकर सरकार को घेर रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी से कई जरूरत की चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। तेल, रिफाइंड का प्रयोग हर कोई करता है, दालों का प्रयोग हर कोई करता है और इनके दामों पर लगाम नहीं लग रही है।
पियूष गोयल फिलहाल रेल मंत्री के रूप में जाने जा रहे हैं जबकि उनके पास उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भी है। 8 अक्टूबर 2020 को रामविलास पासवान के निधन के बाद उन्हें ये मंत्रालय सौंपा गया था। पासवान इस विभाग पर ध्यान भी देते थे लेकिन फिलहाल लोग इस विभाग को नींद में बता रहे हैं। विपक्ष सरकार को हर तरह से घेर रहा है। पीएम का ये पुराना वीडियो वाइरल किया जा रहा है।
लोग भूल जाते है, इसलिए याद दिला रहा हूँ.. pic.twitter.com/RKFWXzFCxi
— Srinivas B V (@srinivasiyc) June 7, 2021
फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने भी एक ट्वीट किया है और लिखा है कि महंगाई के जिन्न ने किया चैन छिन्न-भिन्न
सरकार कहते थे - ना खाऊंगा ना खाने दूंगा
उनके खाने की तो पता नहीं, लेकिन लोग भूखे मर रहे हैं।
महंगाई के जिन्न ने किया चैन छिन्न-भिन्नसरकार कहते थे - ना खाऊंगा ना खाने दूंगाउनके खाने की तो पता नहीं, लेकिन लोग भूखे मर रहे हैं। #lakhansingla @BhupinderSHooda @ghulamnazad @kumari_selja @VivekBansal72 @DeependerSHooda @INCIndia pic.twitter.com/TCQ5HZYwS3— Lakhan Singla INC (@LakhanSinglaINC) June 7, 2021
Post A Comment:
0 comments: