फरीदाबाद। देश में निरंतर बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में किए गए विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नहरपार इंदिरा काम्पलैक्स स्थित पेट्रोल पम्प पर भैंसा बुगगी पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान श्री सिंगला ने स्वयं भैंसा बुगगी की लगाम थामते हुए एक जुलूस निकाला और बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
प्रदर्शन की विशेषता यह भी रही कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को धक्का लगाते हुए लोगों को यह दर्शाया कि पेट्रोल-डीजल महंगा होने के चलते अब लोगों को धक्का मारकर ही गाड़ी चलानी होगी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में ‘मोदी सरकार महंगाई की मार’, ‘धर्मेन्द्र प्रधान मुर्दाबाद, भाजपा सरकार मुर्दाबाद’ की तख्तियां व बैनर लेकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ तो गरीबों को राहत देने की बात कहते है, जबकि दूसरी तरफ सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवार की परेशानियां बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है, ऐसे में लोगों को राहत देने के बजाए सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ाने में लगी है, जिससे आम लोगों की जरूरत की वस्तुओं भी लोगों की पहुंच से बाहर हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: