नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने वालों के पोस्टर जारी कर दिए गए हैं। इस पोस्टर में कई भाजपा नेताओ के नाम भी हैं। कल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई और जानकारी मिल रही है कि भाजपा नेता नारायण भदौरिया को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पोस्टर जारी करने के बाद कानपुर पुलिस का कहना है कि कई वीडियो मिलने के बाद 7 आरोपियों की पहचान की गई है। किसी को इनके बारे में सूचना मिले तो पुलिस पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।
बता दें नारायण भदौरिया ने एक निजी गेस्ट हाउस में जन्मदिन की पार्टी दी थी जहां कई संगीन धाराओं में आरोपी इनामी बदमाश मनोज भी दावत उड़ाने पहुंचा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई। मौके पर पहुँचने के बाद मनोज ने भागने का प्रयास किया और भाजपा नेता नारायण और उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर वहाँ से मनोज को भगा दिया।
Post A Comment:
0 comments: