नई दिल्ली - देश उतना गरीब नहीं है जितना कहा जा रहा है। इसी देश में कोई खरबों रोज कमा रहा है तो कोई रात दिन काम करके भी अपने परिवार का पेट नहीं पाल पा रहा है। कुछ भ्रष्टाचारी देश का तेल निकाल रहे हैं। कोरोनाकाल को ही ले लीजिये। कुछ लोगों ने आपदा को अवसर बना लिया और जमकर लूट खसोट हुई। लूट खसोट और आपदा को अवसर बनाने का एक अजीब मामला उत्तर प्रदेश की एक अस्पताल से आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ कानपुर हैलट के न्यूरो साइंसेज विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां कोविड वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने मुर्दों के नाम पर कई दिनों तक रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टोर से निकलवाए। डॉक्टरों की ओर से जारी पर्चे पर ये इंजेक्शन निकाले गए थे। आशंका है कि बाजार में महंगे दामों पर नर्सिंग स्टाफ ने ये इंजेक्शन बेचे हैं। कहा जा रहा है मामले की जांच के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: