नई दिल्ली - दिल्ली एनसीआर में इस समय कई जगहों पर पारा 40 के पर पहुंच गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोपहर तक तीन से लेकर चार डिग्री सेल्सियस और बढ़ेगा। मानसून की बेरुखी से दिल्ली सहित आस-पास के कई शहरों के लोग तप रहे हैं। सुबह 10 बजे के बाद लू चलने लगती है। दो तीन दिनों के बाद गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है लेकिन अभी एक हफ्ते तक मानसून आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है जहां मानसून दो हफ्ते पहले पहुँच गया था।
मौसम विभाग ने मॉनसून के समय से 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली पहुंचने की भविष्यवाणी की थी। आमतौर पर मॉनसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है। पिछले साल मॉनसून 25 जून को दिल्ली पहुंच गया था और 29 जून तक पूरे देश में आ गया था। मौसम विभाग ने आज और कल यूपी और बिहार के कई जिलों में तेज बारिश की आशंका जाहिर की है लेकिन दिल्ली में गर्मी और बढ़ने की आशंका जताई है।
Post A Comment:
0 comments: