चंडीगढ़- हरियाणा भाजपा जहाँ आज सरकार के 600 दिन पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं विपक्ष भाजपा-जजपा को घेर रहा है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि जो नहीं हुआ था कभी, वो कर दिखाया हरियाणा में।
कभी नहीं हुआ कि-
किसान लम्बे समय से सड़कों पर,
देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी दर,
पेट्रोल-ड़ीजल के इतने दाम,
राज्य में अत्यधिक अपराध दर
प्रदेशवासियों को खेद है कि जो नहीं होना चाहिए था कभी, BJP+JJP सरकार ने वो कर दिखाया हरियाणा में।
जो नहीं हुआ था कभी, वो कर दिखाया हरियाणा में।कभी नहीं हुआ कि-किसान लम्बे समय से सड़कों पर,देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी दर,पेट्रोल-ड़ीजल के इतने दाम,राज्य में अत्यधिक अपराध दरप्रदेशवासियों को खेद है कि जो नहीं होना चाहिए था कभी, BJP+JJP सरकार ने वो कर दिखाया हरियाणा में।— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) June 17, 2021
Post A Comment:
0 comments: