फरीदाबाद, 19 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला के सभी समाचार पत्रों के हॉकरों के लिए जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह टीकाकरण कैंप शहर के सेक्टर-19 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि समाचार पत्र के हॉकर लोगों तक प्रतिदिन विभिन्न सूचनाएं पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि इन समाचार पत्रों को घर-घर तक पहुंचाने वाले हॉकर हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और इनकी स्वास्थ्य सुरक्षा भी आवश्यक है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में मौजूदा समय में 600 से ज्यादा हॉकर प्रतिदिन विभिन्न समाचार पत्रों को शहर के व जिला के गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इनमें से प्रत्येक हॉकर का टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 21 जून को एक विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण कैंप में सभी समाचार पत्र भी अपना सहयोग दे रहे हैं। उपायुक्त ने बताया इस टीकाकरण कैंप में सभी समाचार पत्रों के हॉकर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। उपायुक्त ने सभी समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वह अपने-अपने समाचार पत्र का वितरण करने वाले प्रत्येक हॉकर को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए अवश्य प्रेरित करें व टीकाकरण कैंप में भेजें।
Post A Comment:
0 comments: