फरीदाबाद,16 जून। भारत की स्वतन्त्रता की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आजादी की उमंग उत्सव के अन्तर्गत गृह मन्त्रालय के निर्देशानुसार बुधवार को डबुआ कॉलोनी में दयाल गंगवार, महानिरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एनसीआर खण्ड मुख्यालय नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का भव्य शुभांरभ किया गया।
इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना महामारी काल में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सदस्यों
ने अग्रणी योद्धा की भूमिका निभाई है। हमारे कुछ बल के सदस्यों ने इस महामारी से निपटने के लिए कर्तव्य निष्पादन में अपने प्राणों की आहुती दी है। ऐसे शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में
महानिरीक्षक द्वारा परिसर में एक नर्सरी का भी शुभारम्भ किया। इस नर्सरी का नामकरण नोवल
कोरोना वायरस से लड़ते हुए शहीद हुए प्रथम बल सदस्य के नाम पर स्व. प्रआ/जीडी मुकेश कुमार मेमोरियल नर्सरी रखा गया है।
इस नर्सरी में औषधीय गुण वाले पौधे जैसे हरसिंगार, अर्जुन, अमलताश,मुलेठी, ऐलोवेरा, सहदेवी, सर्पगन्धा, अश्वगन्धा, तुलसी इत्यादि को विकसित किया जायेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त
यशपाल, जितेन्द्र राणा, उप महानिरीक्षक/ केऔसुव इकाई
डीएमआरसी दिल्ली, एस अम्बस्ता, उप महानिरीक्षक/ केऔसुब इकाई सीजीवीएस दिल्ली, हरदीप सिंह/उप महानिरीक्षक,केऔसुव एनसीआर क्षेत्र मुख्यालय दिल्ली, केऔसुव इकाई डीएमआरसी दिल्ली व
केऔसुव इकाई सीजीवीएस दिल्ली के अन्य अधिकारी तथा सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण ने भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां विभिन्न प्रकार के औषधीय लगभग एक हजार पौधो का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर केऔसु बल के सदस्यों के लगभग 100 परिवारीजनों को स्थानीय प्रशासन एवम् नागरिक
अस्पताल बीके फरीदाबाद के चिकित्सकों ने भी भाग लिया। केऔसु बल एनसीआर क्षेत्र मुख्यालय दिल्ली एवम केऔसुव इकाई डीएमआरसी दिल्ली व
केऔसुव इकाई सीजीवीएस दिल्ली द्वारा लगभग 6000 हजार औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: