फरीदाबाद। फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार हो रही गिरावट के चलते जहां स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है वहीं व्यापारी व दुकानदार भी संतुष्ट है। लेकिन प्रशासन द्वारा रविवार को पूर्ण बाजार बंद रहने के कारण व्यापारियों व दुकानदारों में नाराजगी है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को हरियाणा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा की अध्यक्षता में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त यशपाल यादव से उनके सेक्टर-12 स्थित कार्यालय पर मिला। प्रधान राम जुनेजा ने जिला उपायुक्त को बताया कि जिले में कोविड-19 के केस लगभग न्यूनतम स्तर पर हैं एवं व्यापारी और बाजार भी कोविड-19 के नियमों की पूरी तरह से पालना कर रहे है, ऐसे में बीते दिनों लॉकडाऊन के चलते व्यापारियों व दुकानदारों का जो नुकसान हुआ है, उसकी पूर्ति के लिए अब प्रशासन को रविवार को बाजार खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए क्योंकि दुकानदारों के लिए सात दिन दुकानें खोलना आवश्यक है और रविवार को अधिकतर लोग छुट्टी होने के चलते खरीददारी करने बाजार आते है, लेकिन बाजार बंद रहने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है, इसलिए व्यापारियों ने जिला उपायुक्त से मांग की कि वह रविवार को भी शहर के बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। व्यापारियों की बात सुनकर जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि व्यापारियों व दुकानदारों की इस समस्याओं पर गंभीरता से विचार करके उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व रविवार को बाजार खोलने के लिए बल्लभगढ़ में प्रधान प्रेम खट्टर के कार्यालय पर व्यापारियों की एक बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था, जिसके चलते आज व्यापारियों ने जिला उपायुक्त से मुलाकात की। इस अवसर पर नीरज मिगलानी (प्रदेश सचिव) प्रेम खट्टर (प्रधान बल्लभगढ़) वास देव अरोड़ा (प्रधान 7/10 मार्केट) देवेंद्र रातरा (प्रधान तिकोना ऑटो मार्केट) सागर दुआ (प्रधान बाटा चौक) बलजीत सिंह अरोड़ा (प्रधान 5 नंबर मार्केट) हरी किशन वर्मा (प्रधान 2 नंबर मार्केट) रवि डूडेजा (उप प्रधान मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) राजकुमार गर्ग (सचिव मेन मार्केट ओल्ड फरीदाबाद) विनोद आहूजा (एक नंबर मार्केट) नवल आर्य (जनरल सेक्रेटरी जिला फरीदाबाद) पप्पू वर्मा (उप प्रधान) बोधराज मक्कड (प्रधान भाग-2 ओल्ड फरीदाबाद) विशेष रूप से मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: