नई दिल्ली - देश के अधिकतर लोग अब भी कोरोना, ब्लैक फंगस से तड़पते-विलखते दिख रहे हैं। बेतहाशा मंहगाई से परेशान हैं। पहली बार केन्या जैसे छोटे देशों से भी मदद ली जा रही है। लोग सवाल भी उठा रहे हैं। इसी दौरान केंद्र सरकार अब उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। कई बड़े भाजपा नेता एक दिन पहले लखनऊ पहुंचे । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह लखनऊ पहुंचे थे ।
जल्द उत्तर प्रदेश में केबिनेट में फेरबदल की भी अफवाहें हैं और कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल में विस्तार भी किया जा सकता है। अगले पखवाड़े गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लखनऊ पहुँच सकते हैं। अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ मुलाकात करने के बाद केशव प्रसाद मौर्या ने आज फिर वही नारा दोहराया जो उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनावों में तत्कालीन उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहते हुए दिया था। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम साल 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे।
हम साल 2022 में 300 से अधिक सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत प्राप्त करेंगे: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य pic.twitter.com/JFQmcyBJq2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
Post A Comment:
0 comments: