फरीदाबाद- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि पार्टी में प्रत्येक सदस्य व कार्यकर्ता का पूरा मान सम्मान रखा जाएगा उप मुख्यमंत्री आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी के निवास पर आयोजित चाय पार्टी में हिस्सा लेने के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता को बधाई देता हूं कि उन्होंने दीपक चौधरी जैसा पार्षद चुना जो लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहता है उपमुख्यमंत्री ने कहा की वह दीपक चौधरी के प्रयासों में उनके साथ हैं और इस क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करने आए थे जिसके बाद वह सेक्टर-3 स्थित दीपक चौधरी के निवास पर आयोजित चाय पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे इस मौके पर जज्बा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।
इस मौके पर दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए दीपक चौधरी ने कहा कि चौधरी दुष्यंत चौटाला राजनीति में उनके प्रेरणास्रोत हैं और उन्हीं की प्रेरणा से वह इस क्षेत्र के लिए सरकार से विकास की नई नई योजनाएं लाने में कामयाब रहे उन्होंने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में दुष्यंत चौटाला जी के प्रति खासा लगाव है और आज उन्होंने यहां आकर जो आम कार्यकर्ता का उत्साहवर्धन किया है उसका फायदा निश्चित तौर पर पार्टी संगठन को होगा उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस क्षेत्र में पार्टी संगठन का पूर्ण गठन कर दिया जाएगा इस मौके पर जजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज युवा जिलाध्यक्ष नलिन हुड्डा सतीश फोगाट सुनील मित्तल जय वीर दलाल राजकुमार भाटी महावीर सिंह अजय ओसवाल जय भगवान पंडित बीडी शर्मा नरेंद्र सरोहा सतवीर सिंह मुकेश सोलंकी लाभ सिंह महावीर सिंह पीएम चौधरी हेरम सिंह कपासिया रामचंद्र मास्टर जी रणजीत सिंह जी तथा युवा समाजसेवी भूपेश रावत सहित सैकड़ों ज्जपाकार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post A Comment:
0 comments: