नई दिल्ली- देश के कई राज्यों में मानसून आ चुका है लेकिन दिल्ली एनसीआर में अब भी कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अब दो तीन दिनों तक दिल्ली एनसीआर में गर्मी और बढ़ेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा। दिल्ली एनसीआर में एक हफ्ते बाद मानसून आने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों के बीच सुबह से ही तेज चमकीला सूरज निकलने की संभावना है। इस दौरान हल्के बादलों की आवजाही रह सकती है। लेकिन, धूप की तेजी के चलते तापमान में इजाफा होगा। अगले चार दिनों के बीच तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की संभावना है। इस दौरान बीच-बीच में हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। हवा की दिशा मुख्यतया उत्तर पश्चिमी, पश्चमी और उत्तरी रहेगी। इसके चलते दिल्ली की हवा में आने वाली धूल की मात्रा भी ज्यादा रहेगी।
Post A Comment:
0 comments: