नई दिल्ली - एक समय ऐसा था कि दिल्ली के आस-पास के राज्यों के लोग बड़ी बीमारी होने पर दिल्ली भागते थे और दिल्ली में काफी सस्ता इलाज बताया जाता था। कोरोनाकाल के दूसरे चरण में देखा गया कि दिल्ली के लोग आस-पास के राज्यों में भागने लगे। गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोयडा, सोनीपत की तमाम अस्पतालों में दिल्ली के लोग इलाज करवाने पहुंचे। उस समय दिल्ली की अस्पतालों में ज्यादा मारामारी थी और अस्पतालों में बेड नहीं थे न ही आक्सीजन और न ही इंजेक्शन मिल रहा था।
हाल में दिल्ली सरकार ने कहा कि उन्हें वैक्सीन उचित मात्रा में नहीं मिल रही है। वैक्सीन के लिए भी दिल्ली में मारामारी शुरू हो गई। अब दिल्ली के लोगों ने वैक्सीन का जुआड़ भी खोज लिया है। तमाम लोग यूपी के मेरठ, गाजियाबाद सहित दिल्ली से सटे यूपी के कुछ शहरों में वैक्सीन लगवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यूपी के कई जिलों में वैक्सीन के कई स्लॉट खाली हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए यूपी में मेरठ, शामली से लेकर मथुरा तक 80% स्लॉट बुक कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: