चंडीगढ, 30 जून - हरियाणा पुलिस ने जिला सोनीपत से 25 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वान्टेड उद्घोषित अपराधी को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। हत्या की घटना में संलिप्त अपराधी गिरफतारी से बचने के लिये मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व गुरूग्राम आदि स्थानों पर छिपता रहा था।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार आरोपी की पहचान कर्मवीर के रूप में है जोकि तिहाड़ मलिक जिला सोनीपत का रहने वाला है।
पकड़ा गया ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश वर्ष-2012 में थाना बरोदा क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर मिर्जापुर खेड़ी निवासी व्यक्ति की हत्या में संलिप्त था। न्यायालय ने वर्ष-2012 में इसे फरार आरोपी घोषित किया था और आरोपी की गिरफतारी पर पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम रखा गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: