नई दिल्ली - लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर जोरदार हमले करती दिख रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार के विकास का ये हाल है कि अगर किसी दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम ना बढ़ें तो ज़्यादा बड़ी ख़बर बन जाती है!
इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दो ट्वीट किया और लिखा सत्ता के अहंकार में मदमस्त “भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार ने पेट्रोल और डीजल को आज 27 पैसे व 28 पैसे महंगा कर दिया है। 12 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है। 4 मई, 2020 के बाद पिछले 13 महीनों में पेट्रोल ₹27.34 और डीजल ₹25.40 महंगा हो गया है।कोरोना महामारी-महंगाई-मोदी सरकार, तीनों देश के लिए हानिकारक है। देशवासियों में मचे हाहाकार के बावजूद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जनता की जेब पर सीधा डाका है।
2/2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 18, 2021
कोरोना महामारी-महंगाई-मोदी सरकार, तीनों देश के लिए हानिकारक है।
देशवासियों में मचे हाहाकार के बावजूद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जनता की जेब पर सीधा डाका है। https://t.co/ZvdGFQavln
सत्ता के अहंकार में मदमस्त “भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार ने पेट्रोल और डीजल को आज 27 पैसे व 28 पैसे महंगा कर दिया है।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 18, 2021
12 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए के पार हो गया है।
4 मई, 2020 के बाद पिछले 13 महीनों में पेट्रोल ₹27.34 और डीजल ₹25.40 महंगा हो गया है।
1/2 https://t.co/ZvdGFQavln
Post A Comment:
0 comments: