Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बाल सुरक्षा सप्ताह के पाँचवे दिन बच्चों को सेफ्टी किट बांटकर किया जागरुक

Child-Safety-5th-Day
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 4 जून। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि जिला में चल रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । उन्होंने बताया कि उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद यशपाल के मार्गदर्शन में पांचवे दिन एएन पब्लिक स्कूल डबुआ कॉलोनी, अमन ईंट भठे सोतई सहित विभिन्न स्थानों पर बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और इन सबको सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है और इसको समाज के सभी लोगों को इसे पूरी ईमानदारी से निभाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि 31 मई 2021 से 4 जून 2021 तक सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह पूरे फरीदाबाद में चलाया जा रहा है । जिसमें बाल भवन के स्टाफ की चार टीमें लगी हुई है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बच्चों को जागरूक करते हुए एक एक सेफ्टी किट प्रदान कर रही हैं । सेफ्टी किट में मास्क, हैंड सैनिटाइजर, डिटॉल साबुन और अल्पहार के रूप में दो-दो  बिस्किट  पैकेट आदि रखे गए हैं । इसके साथ साथ स्लम एवं भट्ठों पर रहने वाले बच्चों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाये जा रहे। ऑनलाइन राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर  2021 की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है । आज के कार्यक्रम मे लगभग 90 बच्चों ने भाग लिया।  इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एसएल खत्री, मीनू अधीक्षक बाल गृह फरीदाबाद, मांगे राम क्लर्क , सुमित शर्मा, सुमन, सुनीता व  सुनील के साथ साथ बाल भवन स्टाफ भी उपस्थित रहा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: